Xray Chest A 2 Hours online Course
कुछ बीमारिया ऐसी होती हैं जिनमे आप एक्सरे देख कर यदि २ मिनिट में निर्णय ले लें तो मरीज की जान बच सकती है।
छाती का एक्सरे आज भी सबसे कॉमन जांचों में से एक है।
लेकिन आज भी ज्यादातर डॉक्टर कॉन्फिडेंटली एक्सरे देख नहीं पाते।
नेट पर बहुत खोजने के बाद भी चेस्ट एक्सरे देखने का कोई कोर्स नहीं मिलता
और हिंदी में तो बिलकुल नहीं|
इस २ घंटे के ऑनलाइन कोर्स में आपको एक सिस्टेमेटिक तरीके से छाती का एक्सरे देखना सिखाया जायेगा
जिसके बाद आप अधिकांश कॉमन डायग्नोसिस आसानी से बना सकेंगे।
इस कोर्स में हम बिना ज्यादा थ्योरी में जाये, प्रैक्टिकल और काम की चीज़े सीखेंगे जिससे आप बड़ी जल्दी कॉमन बीमारिया पहचान लेंगे।
कोर्स की भाषा सरल हिंदी में होगी (हालाँकि डायग्नोसिस और बिमारियों के नाम अंग्रेजी में रहेंगे)|
इस कोर्स को मेडिकल व्यवसाय से जुड़ा कोई भी व्यक्ति कर सकता है जिसे एक्सरे देखने का काम पड़ता हो.
किसी पूर्व अनुभव या स्टडी की आवश्यकता नहीं है।
इसमें डॉक्टर्स , नर्सिंग स्टाफ, ICU स्टाफ, जनरल प्राक्टिक्शनर , मेडिकल स्टूडेंट सभी लाभान्वित होंगे.